टोटो चालक की हत्या के खिलाफ 3 घंटे तक रहा सड़क जाम
उजियारपुर में रविवार को टोटो चालक गणेश सहनी की हत्या के विरोध में सड़क जाम किया गया। परिजन मुआवजे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस और अधिकारियों...
उजियारपुर, निज संवाददाता। अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया राजेश्वर चौक पर रविवार को एसएच 55 पथ को जाम कर टोटो चालक गणेश सहनी की हत्या का विरोध किया। वहीं पीड़ित परिजन को मुआवजा राशि देने व हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जाम से समस्तीपुर रोसड़ा सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची अंगार घाट पुलिस के अधिकारी और कुछ गणमान्य लोगों ने पीड़ीतो को मुआवजे दिलाने का आश्वासन दिलाकर लगभग 3 घंटे से लगे जाम को 11 बजे समाप्त कराया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय से आये पारिवारिक लाभ की राशि परिजन को भी दे दिया गया। मौके पर बीडीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव पांडेय, माले नेता महावीर पोद्दार, समीम मंसूरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। विदित हो कि गणेश सहनी को मुक्तापुर में शनिवार को बदमाशो ने उस वक्त हत्या कर दिया, जब वह अपने टोटो पर समस्तीपुर के एक प्रोपर्टी डीलर बिजय गुप्ता को बैठाकर एक जमीन देखने ले गया था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी कर प्रोपर्टी डीलर व टोटो चालक को साथ गोलीमार कर हत्या कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।