Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsProtests Continue in Pusa for Justice After Atul Subhash s Tragic Death

धरना: दादा-दादी को मिले अतुल के बेटे की जिम्मेवारी

पूसा के वैनी बाजार निवासी अतुल सुभाष की दुखद मौत के बाद उनके परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन महाधरना जारी रखा। प्रशासन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 1 Jan 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on

पूसा। पूसा के वैनी बाजार निवासी अतुल सुभाष की दुखद मौत के बाद उनके परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच के कार्यकर्ताओं का पूसा के वैनी बाजार स्थित शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर अनिश्चितकालीन महाधरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। अध्यक्षता जिला संयोजक राम कुमार एवं संचालन प्रखंड संयोजक राजीव कुमार राय ने किया। मौके पर जिला संयोजक एवं जिला संरक्षक सुनील कुमार ने कहा कि दूसरे दिन भी महाधरना जारी होने के बाबजूद प्रशासन की ओर से मांगों को पूर्ण करने की दिशा में पहल नहीं किया गया। वक्ताओं ने कहा कि यदि पहल नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। लोगों ने घटना को काफी दुखद बताया। मौके पर राम सागर राय, अनिता देवी, सुशील कुमार मिश्रा, राम निवास मिश्रा, कृष्ण कुमार,शौकत अली, खुशबू कुमारी, सुरेश कुमार, हरि सहनी,ओम प्रकाश झा,रीता देवी, आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें