समस्याओं को लेकर खेग्रामस व मनरेगा मजदूरों का प्रदर्शन
वारिसनगर में खेग्रामस एवं मनरेगा मजदूरों ने प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया। जीवछ पासवान ने गरीबों के लिए आय प्रमाण पत्र, मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड और उचित मजदूरी की मांग की। इसके अलावा, संजय राय के...
वारिसनगर, एसं। खेग्रामस एवं मनरेगा मजदूर के बैनर तले सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर यादव व संचालन खेग्रामस प्रखंड सचिव उमेश महतो ने किया। संबोधित करते हुए जीवछ पासवान ने कहा सभी गरीबों को 72 हजार रु.से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड देने एवं दो सौ दिन काम देने छह सौ रुपये दैनिक मजदूरी देने की मांग की। वहीं माधोपुर निवासी संजय राय के हत्यारों को गिरफ्तार करने एव मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने आदि मांग की गयी। सभा में खेग्रामस राज्य उपाध्यक्ष जीवछ पासवान भाकपा, माले प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान, अविनाश कुमार साह, रामसेवक साह,नंदकिशोर राय,देवेन्द्र ठाकुर, रामपुकार राम, पूर्व मुखिया रामप्रीत पासवान, रामआशीष शर्मा, रामविलास महतो, सुनिल साह,चंद्रवली पासवान आदि ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।