Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsProtest in Ujiarpur for Pending Social Security Pension Payments

लंबित पेंशन देने की मांग को माले ने किया प्रदर्शन

उजियारपुर में भाकपा माले ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को लंबित पेंशन देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पेंशन राशि बढ़ाकर 3000 रुपए करने की भी मांग की। 256 लाभार्थियों ने डीएम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 4 Dec 2024 09:52 PM
share Share
Follow Us on

उजियारपुर, निज संवाददाता। भाकपा माले ने बुधवार को अंगारघाट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को लंबित पेंशन देेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इससे पहले अंगारघाट पंचायत भवन पर बैठक कर लंबित पेंशन राशि का भुगतान करने, पेंशन की राशि बढ़ाकर 3000 रुपए करने की मांग की। बैठक बाद सचिव शमीम मंसूरी के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाल सभा की गयी। सभा में माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि सांसद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, बीडीओ, एसडीओ और डीएम का वेतन भत्ता बन्द नहीं होता है। ऐसे में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्ध, विकलांग और विधवाओं को पेंशन का भुगतान बंद क्यों है। मौके पर 256 लाभार्थियों ने डीएम के नाम बकाया पेंशन की राशि के भुगतान के लिए आवेदन जमा किया। जिसे माले का शिष्टमंडल डीएम को सौंपेगा। मौके पर माले के प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, तंनजय प्रकाश, निर्धन शर्मा, हरिकांत गिरि, विभा देवी, मो. सलाम, शाहजहां खातून, लक्ष्मी कुमारी, विमला देवी, शमीना खातून, हसीना खातून, आशा देवी, सरिता देवी, सावित्री देवी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें