कक्षा 9 में नामांकन को छात्राओं और अभिभावकों ने दिया धरना
पूसा के महमदपुर देवपार पंचायत स्थित पीएमश्री प्लस-टू बालिका उच्च विद्यालय में कक्षा-9 में नामांकन को लेकर छात्राओं और उनके अभिभावकों ने धरना दिया। स्कूल प्रबंधन ने नामांकन में असमर्थता जताई, जबकि बीईओ...

पूसा। पूसा प्रखंड की महमदपुर देवपार पंचायत स्थित पीएमश्री प्लस-टू बालिका उच्च वद्यिालय, पूसा में कक्षा-9 में नामांकन को लेकर मंगलवार को छात्राओं व उनके अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर धरना दिया। आंदोलनकारी प्रखंड की हरपुर महमदा एवं दक्षिण हरपुर पूसा पंचायत के बताये गये हैं। इस दौरान आंदोलनकारियों ने पहले स्कूल के गेट को बंद कर धरना दिया। बाद में सभी आंदोलनकारी स्कूल गेट पर बाहर घंटों डटे रहे। सूचना पर कई दल के प्रतिनिधि भी स्कूली बच्चों के समर्थन में स्कूल पहुंचे एवं नामांकन के लिए स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया। इस दौरान स्कूल एचएम अनिता कुमारी ने विभागीय नर्दिेशो का हवाला देते हुए दूसरे पंचायत की छात्राओं के नामांकन के लिए बीईओ या डीईओ की स्वीकृति की आवश्यकता की जानकारी देते हुए नामांकन में असमर्थता जताई। बाद में स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना बीडीओ, बीईओ, पूसा थाना आदि को दी।
सूचना पर पहुंची बीईओ पूनम कुमारी से प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए विभागीय नर्दिेशो का हवाला देते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने नामांकन के लिए आवश्यक कागजात जमा करने की अपील करते हुए बच्चो व अभिभावको को समझा-बुझाकर घर भेज दिया। मौके पर अजय कुमार, रौशन कुमार, पप्पू कुमार, मो.मोईउद्दीन समेत स्कूल प्रबंधन से जुड़े शक्षिक मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार इस बालिका वद्यिालय में पूर्व में कई पंचायत के सैंकड़ो छात्राएं नामांकित हो शक्षिा ग्रहण करती थी। लेकिन बीते वर्ष विभागीय नर्दिेश के आलोक में पंचायत के बच्चे पंचायत के ही उच्च वद्यिालय में पढ़ने संबंधी नर्दिेशो के बाद बीते वर्ष करीब 67 छात्राओं एवं इस वर्ष महज 30 छात्राएं नामांकित बताई गई है। जबकि आसपास की कई पंचायत के छात्राएं एवं अभिभावक बालिका वद्यिालय में नामांकन कराना चाहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।