जर्जर तार बदलने की प्रकिया शुरू ,बदला गया ट्रांसफार्मर
‘हिन्दुस्तान में 8 और 12 अक्टूबर के अंक में ‘बिजली के जर्जर तार से लोग परेशान शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग ने हरकत में आया। विभाग के वरीय पदाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेकर...
‘हिन्दुस्तान में 8 और 12 अक्टूबर के अंक में ‘बिजली के जर्जर तार से लोग परेशान शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग ने हरकत में आया। विभाग के वरीय पदाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेकर सिंघिया में पदस्थापित जेई कुमार गौरव से रिपोर्ट तलब की। जिस पर जेई कुमार गौरव ने भी तत्परता दिखा रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंप दिया।
इससे सोमवार को प्रखंड के हरदिया पंचायत अंतर्गत मिल्की गांव में नई ट्रांसफार्मर लगा दिया गया व बिजली के जर्जर तार बदलने की प्रक्रिया विद्युत विभाग ने शुरू कर दी है। नया ट्रांसफार्मर 100 केबीएस का है। इससे पहले पुराने ट्रांसफार्मर मात्र 63 केबीएस का ही था। जिससे थोड़ा भी लोड होने पर ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ जाया करता था और विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।