70 नियोजन इकाईयों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू
जिले के छह दर्जन शिक्षक नियोजन इकाईयों के अध्यक्ष व सचिव पर अनुशासनिक कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। इन नियोजन इकाईयों ने जारी शेड्यूल के...
समस्तीपुर निज संवाददाता
जिले के छह दर्जन शिक्षक नियोजन इकाईयों के अध्यक्ष व सचिव पर अनुशासनिक कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। इन नियोजन इकाईयों ने जारी शेड्यूल के अनुसार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी नहीं की है। जिससे नियोजन प्रक्रिया अटक गयी है। डीईओ कार्यालय ऐसे दोषी नियोजन इकाईयों की लिस्ट तैयार करना शुरू कर दिया है। इन्हें प्राथमिक शिक्षा निदेशक बिहार को भेजा जाएगा। सूत्र के अनुसार दो तीन प्रखंडों को छोड़ बाकी सभी प्रखंडों के अधिकांश नियोजन इकाईयां इस लिस्ट में शामिल हैं। सभी बीईओ ने नियोजन की प्रक्रिया पर अब तक की स्थिति की अपनी रिपोर्ट डीईओ को भेजी है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को बीते दिसम्बर में नियोजन का शेड्यूल जारी कर नियोजन की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया था जिसे डीईओ कार्यालय ने सभी नियोजन इकाईयों के अध्यक्ष व सचिव को भेजा था। साथ ही उन सभी को निर्देश का पालन करने को कहा था फिर भी छह दर्जन नियोजन इकाईयों ने इस निर्देश का पालन नहीं किया जिसे डीईओ ने गंभीरता से लिया है। निर्देश में यह चेताया गया था कि शेड्यूल के अनुसार नियोजन की प्रक्रिया पूरी करने में अनिच्छा दिखाने वाले नियोजन इकाईयों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में डीईओ वीरेन्द्र नारायण ने बताया कि निर्देश को पूरा नहीं करने वाले नियोजन इकाईयों की सभी बीईओ से मांगी गई थी। उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।