रोज रात में गायब होने लगी है बिजली, होती है परेशानी
ताजपुर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बिजली की दिन-रात आंख मिचौली चल रही है। लोग रात में अचानक बिजली गायब होने से परेशान हैं, जिससे उन्हें सोने में कठिनाई होती है। बूढ़े, बच्चे और बीमार...

ताजपुर। ताजपुर एवं आसपास में पिछले कुछ दिनों से दिनभर आंख मिचौली एवं रात में रोज बिजली गायब होने लगी है। खासकर गंगापुर पावर हाउस से जुड़े ताजपुर बाजार के नीम चौक से पूरब से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के फतेहपुर बाला, मोतीपुर, चकहैदर आदि गावों में ऐसी शिकायत अक्सर मिलने लगी है। लोगों की माने तो प्राय: देर रात में बिजली गायब हो जाती है। आधी रात के समय अचानक बिजली चले जाने से बेचैनी में लोग रतजगा करने को विवश हो जाते हैं। बिजली नहीं रहने से बूढ़े, बच्चे व बीमार लोगों को काफी परेशानी होती है। मक्खी मच्छड़ का प्रकोप बढ़ जाता है सो अलग। गांव के लोग ज्यादातर गरीब, मध्यम, मजदूर, किसान वर्ग के लोग होते हैं। उन्हें अहले सुबह उठकर खेतों में निकलना होता है। ऐसे में रात में बिजली नहीं रहने पर या गायब हो जाने पर वे ठीक से सो नहीं पाते हैं। इससे सुबह उठने में या दिन में काम करने में अलग से परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग दिन में जितनी बार मर्जी हो उतनी बार लाइन काट ले वे झेल लेंगे। परंतु रात में बिजली न काटे। बिजली विभाग की माने तो तेज हवा एवं मेंटेनेन्स के कारण बिजली बाधित हो जाती है। मेंटेनेन्स की सूचना उपभोक्ताओं को पूर्व में ही दे दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।