पटोरी के 62प्रतिशत वोटरों ने मताधिकार का किया प्रयोग
शाहपुर पटोरी में 10 पैक्सों के लिए मतदान हुआ, जिसमें लगभग 62% मतदाताओं ने भाग लिया। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात थे। कुछ केंद्रों पर विवाद की घटनाएं हुईं, लेकिन सभी वोटों को सुरक्षित...
शाहपुर पटोरी। पटोरी प्रखंड के कुल 10 पैक्सों के लिए मंगलवार को वोट डाले गए। इसके लिए 10 अलग-अलग भवनों में कुल 30 मतदान केंद्र बनाए गए थे। पटोरी प्रखंड में लगभग 62 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी। एसडीओ विकास कुमार पांडेय ,डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी, डीसीएलआर प्रियंका कुमारी, बीडीओ सह आरओ डॉ कुंदन, सीओ अशोक कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह आदि दिनभर सभी मतदान केंद्रों के आसपास चौकस रहे। मतदान को लेकर सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर लंबी पंक्तियां लगी रही।
एक- दो मतदान केंद्रों पर कुछ प्रत्याशियों के समर्थकों के आपस में विवाद होने की जानकारी मिली है आरओ डॉ कुंदन ने बताया कि डाले गए सभी वोट से भरे बैलेट बॉक्स को एएनडी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है। बुधवार को सुबह 8:00 बजे से क्रमवार मतगणना होगी। मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।