Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPolice Seizes 400 Liters of Illicit Alcohol in Singhiya - Smuggler Escapes
पुलिस ने मक्का की खेत से 400 लीटर देशी शराब किया बरामद
सिंघिया के लिलहौल पंचायत में पुलिस ने मक्के के खेत से 400 लीटर देशी शराब और कई लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद की। ग्रामीणों की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। इसके साथ ही शराब बनाने...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 5 April 2025 01:53 AM

सिंघिया। पुलिस ने लिलहौल पंचायत में एक मक्के की खेत से 400 लीटर देशी शराब समेत कई लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरमद किया। ग्रामीणों ने शुक्रवार शराब होने की सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद 112 नंबर पुलिस टीम ने खेत में पहुंचकर इसे बरामद किया। वही शराब बनाने वाले कई उपकरण भी जप्त किए। हालांकि धंधेबाज फरार हो गया। पुलिस ने खेत में ही 25 लीटर के 22 गैलन में निर्मित तथा अर्धनिर्मित शराब विनष्ट कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि शराब विनिष्ट करने की जानकारी नहीं है। 112 पुलिस टीम की ओर से इसे किया गया होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।