Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPolice Raid in Warisnagar Dismantles Illegal Liquor Operation Four Arrested

पुलिस ने अवैध देसी शराब की भठ्ठी की ध्वस्त

वारिसनगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर भादोघाट गांव में छापेमारी कर देसी शराब बनाने का अड्डा ध्वस्त किया। इस कार्रवाई में तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को भारी मात्रा में देसी शराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 12 Dec 2024 12:05 AM
share Share
Follow Us on

वारिसनगर, निज संवाददाता। वारिसनगर थाने की पुलिस ने बुधवार को गुप्त सुचना पर बसंतपुर रमणी पंचायत के भादोघाट गांव में छापेमारी कर देसी शराब बनाने के अड्डा को ध्वस्त करने के साथ तीन महिला समेत चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया। इस क्रम में शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किये गये। मिली जानकारी के अनुसार, भादोघाट गांव में पांच घरों में देसी शराब बनाने की पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर दारोगा रितु पासवान व रविकांत रवि के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने भादोघाट गांव में छापेमारी कीप् पुलिस टीम को आते देख सभी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर तीन महिला व एक पुरूष को पकड़ा। उसके बाद बाद सभी के घरों की गहन तलाशी ली। इसमें भारी मात्रा में निर्मित देसी शराब व शराब बनाने का उपकरण मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में लखिंद्र चौधरी व उसकी पत्नी जानकी देवी उर्फ सुनैना देवी, नेपाली चौधरी की पत्नी कारो देवी, शंभू चौधरी की पत्नी जानकी देवी शामिल है। इनलोगों के घर से देसी चुलाई शराब व बनाने वाले उपकरण को जब्त किया गया है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लखेद्र व शंभू चौधरी पर शराब मामले में पहले से कई मुकदमा दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें