पुलिस ने अवैध देसी शराब की भठ्ठी की ध्वस्त
वारिसनगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर भादोघाट गांव में छापेमारी कर देसी शराब बनाने का अड्डा ध्वस्त किया। इस कार्रवाई में तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को भारी मात्रा में देसी शराब...
वारिसनगर, निज संवाददाता। वारिसनगर थाने की पुलिस ने बुधवार को गुप्त सुचना पर बसंतपुर रमणी पंचायत के भादोघाट गांव में छापेमारी कर देसी शराब बनाने के अड्डा को ध्वस्त करने के साथ तीन महिला समेत चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया। इस क्रम में शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किये गये। मिली जानकारी के अनुसार, भादोघाट गांव में पांच घरों में देसी शराब बनाने की पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर दारोगा रितु पासवान व रविकांत रवि के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने भादोघाट गांव में छापेमारी कीप् पुलिस टीम को आते देख सभी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर तीन महिला व एक पुरूष को पकड़ा। उसके बाद बाद सभी के घरों की गहन तलाशी ली। इसमें भारी मात्रा में निर्मित देसी शराब व शराब बनाने का उपकरण मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में लखिंद्र चौधरी व उसकी पत्नी जानकी देवी उर्फ सुनैना देवी, नेपाली चौधरी की पत्नी कारो देवी, शंभू चौधरी की पत्नी जानकी देवी शामिल है। इनलोगों के घर से देसी चुलाई शराब व बनाने वाले उपकरण को जब्त किया गया है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लखेद्र व शंभू चौधरी पर शराब मामले में पहले से कई मुकदमा दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।