वैनी में 25 हजार का इनामी धराया
पूसा में वैनी थाने की पुलिस ने 25 हजार के इनामी शराब तस्कर रामकिशोर को गिरफ्तार किया है। वह लंबे समय से फरार था और कई बार पुलिस को चकमा देकर भाग चुका था। पुलिस को उसके घर पर मौजूद होने की सूचना मिली,...
पूसा। वैनी थाने की पुलिस ने 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया गिरफ्तार बदमाश रामकिशोर वैनी निवासी टिक्कू राय का पुत्र है। वह शराब का धंधेबाज है। काफी दिनों से फरार था। छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन ने इनाम की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस उसकी गिरफ्तार लगातार प्रयासरत थी। उसी क्रम में उसके घर पर मौजूद रहने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी व घर की घेराबंदी कर दबोचने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार इनामी धंधेबाज पर शराब मामले में कई प्राथमिकी दर्ज है। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट भेज दिया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।