चार लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, भेजा जेल
विद्यापतिनगर के गढ़सिसई वार्ड 13 में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामार कर बहादुर राम को चार लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष फिरोज आलम के अनुसार, बहादुर राम अपने घर में सो रहा था, जब पुलिस...

विद्यापतिनगर। थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के गढ़सिसई वार्ड 13 में गुप्त सूचना के आधार पर छापामार कर गढ़सिसई निवासी स्व. बालेश्वर राम के पुत्र बहादुर राम को चार लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि सूचना पर पुलिस बल के साथ गढ़सिसई वार्ड 13 में छापामारी की गयी तो गिरफ्तार आरोपित अपने घर में सो रहा था, बिछाबन पर रखें ग्रे रंग का पिठु बैग में दो प्लास्टिक बोतल रखा था। तलाशी के क्रम में प्लास्टिक के बोतल में चार लीटर देशी जुलाई शराब बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर गिरफ्तार आरोपित को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।