मारपीट मामले का आरोपी धराया
चकमेहसी में एसआई मनीषा कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी कर मारपीट मामले के एक आरोपी सरफराज अहमद को गिरफ्तार किया गया। वहीं, विभूतिपुर में शराब पीकर हंगामा करने वाले मनीष कुमार को डायल 112 की टीम ने...

चकमेहसी। एसआई मनीषा कुमारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के चकमेहसी में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मारपीट मामले के एक आरोपी को उसके घर से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चकमेहसी निवासी मो.मुस्ताक अहमद के पुत्र सरफराज अहमद के रूप में हुई। विभूतिपुर में पियक्कड़ गिरफ्तार
विभूतिपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघियाघाट निवासी मनीष कुमार को डायल 112 की टीम ने गिरफ्तार कर थाने को सौंपा। इस पर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगा है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि डायल 112 के एएसआई सुबोध कुमार सिंह ने पियक्कड़ को गिरफ्त में लिया था।
बाइक सवार तीन युवक जख्मी
रोसड़ा। पंचवटी चौक के समीप एक बाइक सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़े। घायलों में बिथान थाना क्षेत्र के बनभौरा निवासी महेन्द्र यादव का पुत्र राजेश कुमार, इसी गांव का नरेश कुमार तथा हसनपुर के किदुश कुमार शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।