सरायरंजन में शांति को नये थाना अध्यक्ष ने मांगा सहयोग
सरायरंजन थाना में पुलिस और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनप्रतिनिधियों के...
सरायरंजन, निज संवाददाता। सरायरंजन थाना में गुरुवार को पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग करने का आग्रह करने के साथ कहा कि पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों के सामंजस्य से अपराध पर काबू करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि कहीं भी अशांति उत्पन्न होने पर जनप्रतिनिधि के सहयोग से समस्या को सुलझाने की जरूरत है। क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए परस्पर सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि शराब बेचने वाले पर भी नकेल कसने के लिए हम पूरी तरह तैयार है। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने नये थानाध्यक्ष का बुके देकर स्वागत किया। मौके पर उप प्रमुख संजीव ठाकुर, राजद प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव पासवान, दयानंद दास, बिपिन ईश्वर, कुमार विश्वनाथ, शानू ठाकुर, अमरेश झा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बबलू झा, रंजेश कुमार गुड्डू, नवीन कुमार, परमानंद साह, मदन साह ,टिंकू कुमार, प्रमोद चौरसिया आदि मौजूद थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।