Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPM Modi to Launch AIIMS in Darbhanga Boost Development in North Bihar

एम्स के साथ उत्तर बिहार को पीएम देंगे कई सौगात: धीरेन्द्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा के शोभन में एम्स का शिलान्यास करेंगे। भाजपा उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस अवसर पर पीएम कई अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इससे मिथिलांचल...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 11 Nov 2024 10:47 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दरभंगा के शोभन में 13 नवम्बर को एम्स का शिलान्यास करने के साथ ही उत्तर बिहार को कई सौगात देंगे। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने दी। सोमवार को होटल कैलाश इन में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि एम्स के साथ ही पीएम एनएचएआई की कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। उक्त योजनाओं से मिथिलांचल व कोसी के साथ साथ उत्तर बिहार के विकास में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन पर समस्तीपुर समेत आसपास के जिलों से भी भाजपा समेत एनडीए के भी कार्यकर्ता शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए दरभंंगा जाएंगेे। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर जिले में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। करीब 25 हजार से अधिक लोग पीएम का संबोधन सुनने के लिए कार्यक्रम में जाएंगे। उन्होंने बताया कि दरंभंगा में एम्स शुरू होने से समसतीपुर के लोगों को भी बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे आम जनमानस में खुशी की लहर है। प्रेस वार्ता में विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार चौधरी ने कहा कि समस्तीपुर के आम लोगों में एम्स के शिलान्यास व पीएम के संबोधन को लेकर काफी उत्साह है। जिले के सभी विघानसभा क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार किया जा रहा है। शिलान्यास समारोह में पपीएम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि एम्स के बनने के बाद उत्तर बिहार के अलावा नेपाल तक के लोगों को इलाज कराने में सहूलियत होगी। प्रेस वार्ता में भाजपा के जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन, किसानद मोर्चा के प्रदेश नेता प्रभात कुमार तिवारी, कौशल पांडेय, महिला मोर्चा की जिला अध्यख्ज्ञ गीतांजलि, उमेश कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें