Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरPM Modi Launches Construction of NH 527E to Enhance Connectivity in Bihar

रोसड़ा से दरभंगा नया एनएच 527-ई वरदान होगा साबित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में 2 लेन रामनगर-रोसड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास किया। इसके निर्माण कार्य की शुरुआत रोसड़ा डाकबंगला चौक के पास भूमि अधिग्रहण के बाद हुई। 40 किलोमीटर लंबी यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 20 Nov 2024 12:49 AM
share Share

रोसड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दरभंगा में 2 लेन रामनगर-रोसड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास करने के बाद इसका कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। रोसड़ा डाकबंगला चौक के समीप सड़क के लिए अधिग्रहण की गई भूमि पर जेसीबी से रास्ता तैयार किये जाने का काम शुरू हुआ है। इससे रोसड़ावासियों में हर्ष व्याप्त है। रोसड़ावासी को उम्मीद जगी है कि अब जल्द ही एनएच 527 ई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। खासकर व्यवसायियों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है । इस एनएच का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर दक्षिण और उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी सहज हो जाएगी। व्यापारियों के लिए यह एनएच वरदान साबित होगा। वहीं दक्षिण और उत्तर बिहार के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिकभारत माला प्रोजेक्ट के तहत 495 करोड़ के लागत से बनने वाले 40 किमी. लंबी एनएच 527 ई का कार्य भी प्रारंभ किया जा चुका है ।

इस पथ का निर्माण पेभ्ड सोल्डर के साथ दो लेन में होना है । इससे दरभंगा और रोसड़ा का आवागमन काफी सुलभ हो जाएगा । वहीं दक्षिण बिहार, झारखंड आदि के लिए यह मार्ग काफी शॉर्टकट सिद्ध होगा। नेपाल की यात्रा भी सुगम हो जाएगी ।

40 किलोमीटर लंबी यह एनएच रोसड़ा डाकबंगला से होकर हथौड़ी पुल होते हुए दरभंगा के बहेड़ी के ददरवाड़ा होकर लहेरियासराय के हजमा चौराहा होते हुए रामनगर दरभंगा एनएच - 27 से जुड़ेगी । इसके निर्माण हो जाने से बिहार का दक्षिणी और उत्तरी तथा पूर्वी और पश्चिमी छोर की यात्रा सहज हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, बगहा, गोपालगंज आदि तथा पूर्वी छोर फारबिसगंज , अररिया समेत नेपाल की यात्रा आसान हो जाएगी । बता दें कि 16 अगस्त 20 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की स्थायी वित्त समिति द्वारा रोसड़ा-दरभंगा एनएच-527 ई के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी थी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें