Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPM Modi Disburses 19th Installment of Kisan Samman Nidhi to 14 118 Farmers

सिंघिया में 14 हजार किसानों के खाते में भेजी सम्मान निधि की राशि

सिंघिया में सोमवार को पीएम मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14,118 किसानों के खातों में 19वीं किस्त की राशि भेजी गई। कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र लादा में हुआ, जिसमें स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 25 Feb 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
सिंघिया में 14 हजार  किसानों के खाते में भेजी सम्मान निधि की राशि

सिंघिया। प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के 14 हजार 118 किसानों के खाते में सोमवार को पीएम मोदी द्वारा एक साथ किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त की राशि उनके खाते भेजे गए। इसको लेकर प्रखंड अंतर्गत स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र लादा के सभागार में वैज्ञानिक डॉक्टर कुमारी अमृता सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संचालन अभिलिप्सा बिश्वास ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक विरेन्द्र कुमार पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं केवीके वैज्ञानिकों द्वारा विधायक को चादर व फूल लगे गमला भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर नगर पंचायत के चेयरमैन मिंकू कुमारी, अभिमन्यु सिंह,भाजपा के उत्तर मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह, पूर्व अध्यक्ष संजय कुंवर ,सर्वेश्वर सिंह, अमरनाथ सिंह, अशोक चौधरी आदि लोगों को भी सम्मानित किया गया। प्रखंड के प्रगतिशील किसानों सत्यजीत सुमन, सुरेंद्र प्रसाद मंडल, नीलम कुमारी समेत पांच किसानों को भी सम्मानित किया गया।

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमेशा से किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में काम करते रहे हैं। किसान सम्मान निधि भी किसानों के हित में एक सराहनीय कदम हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें