Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPersistent Waterlogging Issues in Dalsingsarai Residents Demand Action

दलसिंहसराय-मंसूरचक पथ में जलजमाव से परेशानी

दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 23 और 24 के बीच जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। पिछले दो-तीन वर्षों से लोग आवागमन में कठिनाई का सामना कर रहे हैं। नप को कई बार आवेदन देने के बावजूद, स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 18 Jan 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on

दलसिंहसराय, निज संवाददाता। दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 व 24 के बीच दलसिंहसराय-मंसूरचक पथ पर पिछले दो-तीन वर्षों से जलजमाव की समस्या से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसका निदान नहीं किया जा रहा है। जिससे सड़क पर जमा नाला से बहकर आये गंदा पानी होकर आना-जाना लोगों की मजबूरी बनी हुई है। समस्या से आजिज लोग जब नप को आवेदन देकर जलनिकासी की व्यवस्था कर जलजमाव से मुक्ति हेतु गुहार लगाते हैं। तब पम्प सेट लगा नपकर्मी सड़क पर जमा गंदा पानी को पाइप के माध्यम से निकाल देते हैं। लेकिन चौबीस घंटे के भीतर पुन: स्थिति पूर्ववत हो जाती है। इसकी मुख्य वजह सड़क के किनारे निर्मित नाला के अंतिम छोड़ पर जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है। बताते हैं कुछ लोग भी स्वहित एवं अपना दबदबा कायम रखने के उद्देश्य से कच्चा नाला के निर्माण में रोड़ा बने हैं। नप इसका फायदा उठाता रहा है तथा प्रतिनिधियों द्वारा नाला निर्माण का जनता से किया वादा धरातल पर नहीं उतर सका है। वार्ड 23 व 24 के बीच सड़क पर जलजमाव की समस्या को ले समाज कल्याण समिति के संयोजक रंजय राजू के अलावे मनोज पोद्दार, राम भरत चौधरी, पवन चौधरी, संजीव चौधरी,नरेश महतो, रामबली राय, उमाकांत चौधरी, शंभु महतो, मुकेश कुमार समेत अन्य लोगों ने नप इओ को जन आवेदन देेेकर जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने हेतु गुहार लगाई है। लोगों का आरोप है कि नप समस्या को नजरअंदाज करता रहा है। बाबजूद सभी की नजरें भी नप पर ही टिकी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें