Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPeople reaching the city from the village to buy wedding and Shraddha items

शादी व श्राद्ध का सामान खरीदने गांव से शहर पहुंच रहे लोग

दलसिंहसराय। निज संवाददाता दलसिंहसराय शहर कर मेन बाजार स्थित मंगल साह चौक पर सोशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 22 May 2021 09:50 PM
share Share
Follow Us on
शादी व श्राद्ध का सामान खरीदने गांव से शहर पहुंच रहे लोग

दलसिंहसराय। निज संवाददाता

दलसिंहसराय शहर कर मेन बाजार स्थित मंगल साह चौक पर सोशल डिस्टेंस भूलकर आगे बढ़ने के लिए शनिवार को लोग आपाधापी करते दिखे। भीड़ में शामिल लोगों की लापरवाही के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बरकरार है। यहां शहर में सुबह 8 बजे से 11.30 बजे दिन तक मेन बाजार, छोटी गुदरी, गोला रोड एवं गुदरी रोड में खरीददारी को आये लोगों की भीड़ देखकर ऐसा नहीं लगता है कि लॉकडाउन प्रभावी है। भीड़ में शामिल कई लोगों ने बताया कि घर मे शादी के लिए कपड़ा, रेडीमेड व बर्तन लेने आये हैं। वहीं एक व्यक्ति ने बताया कि परिजन की मौत हो गई है। कपड़ा दुकान से कफ़न एवं अन्य सामग्री लेने आये हैं। कई ऐसे लोग भी मिले जिनका कहना था कि श्राद्ध में दान करने के लिए बर्तन एवं भोज के लिए सामान लेने आये हैं। ऐसे लोगों ने बताया कि भला हो दुकानदार का जो बंदी में भी रिस्क लेकर अपने दुकान से उन्हें सामान दे देते हैं। इन लोगों ने कपड़ा, बर्तन एवं सोना चांदी की दुकानो को खोलने पर लगाये गए प्रतिबंध को सरकार की अदूरदर्शी निर्णय बता नाराजगी जतायी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें