Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPeople don 39 t care about Corona in Tajpur market crowds

ताजपुर में लोगों को कोरोना की परवाह नहीं, बाजार में भीड़

कोरोना की दूसरी लहर के तेज रफ्तार पकड़ने के बावजूद ताजपुरके के लोग बेखौफ हैं। बाजार में उमड़ने वाली भीड़ को देख ऐसा लगता है मानो ताजपुर के लोगों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 10 May 2021 11:22 PM
share Share
Follow Us on

ताजपुर (निसं)। कोरोना की दूसरी लहर के तेज रफ्तार पकड़ने के बावजूद ताजपुरके के लोग बेखौफ हैं। बाजार में उमड़ने वाली भीड़ को देख ऐसा लगता है मानो ताजपुर के लोगों में कोरोना की भयावहता का कोई डर नहीं है। इसके कारण लॉकडाउन एवं कोरोना प्रोटोकॉल या गाइडलाइन की उन्हें कोई परवाह नहीं है। वे न मास्क की जरूरत नहीं समझते हैं और न ही उनमें प्रशासन अथवा पुलिस का ही कोई डर है। यही कारण है कि सोमवार को दिन में करीब दस-साढ़े दस बजे बाजार में आम लोगों व ग्राहकों की इस कदर भीड़ उमड़ी हुई थी कि पूरा का पूरा चौराहा जाम था। चौराहे के इतर हॉस्पिटल रोड, गोला रोड, दरगाह रोड चारों तरफ भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी। लोगों का कहना था कि सुबह आठ बजे के बाद से ही बाजार में भीड़ लगने लगी थी। दो से ढाई घंटे तक बेहिसाब भीड़ लगी रही। जिससे लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही। भीड़ में शामिल लोग एक-दूसरे से रगड़ खाते और पिसते रहे। शिकायत मिलने पर थाना से पुलिस बल के साथ लाठीधारी बल ने आकर काफी मशक्कत के बाद भीड़ को खाली कराया। बताया जाता है कि सुबह सात बजे से 11 बजे तक लॉकडाउन में छूट के दरमियान बाजार में खरीदारी को ले भीड़ बढ़ जाती है। ऐसा हर रोज देखने को मिलता है। ईद त्यौहार को देखते हुए चारों तरफ से लोग आवश्यक एवं जरूरी चीजों की खरीदारी करने बाजार आते हैं। ऐसे में चौक चौराहे व भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बलों की मौजूदगी नहीं रहने कारण भीड़ अनियंत्रित हो जाती है।

लॉकडाउन की कल्याणपुर में उड़ रही धज्जियां

कल्याणपुर एक संवाददाता

कल्याणपुर में लॉकडाउन का पालन सही तौर पर नहीं हो रहा है। प्रतिबंध के बावजूद सब्जी मंडी एवं किराना ककी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। खरीदार के साथ दुकानदार न सोशल डिस्टेंस का पालन करते हैं और न ही मास्क लगाते हैं। स्थानीय प्रशासन भी लॉकडाउन का पालन कराने को तत्पर नहीं है। गश्ती के नाम पर मुख्य सड़क का चक्कर लगा कर पुलिस लौट जाती है। इससे गैर जरूरी कपड़ा, रेडीमेड, ज्वेलर्स एवं पान आदि की दुकान पिछले दरवाजे से खोलकर दुकानदार अपना धंधा जारी रखे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें