Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरPeople careless about investigation and vaccination even after death of two

दो की मौत के बाद भी जांच व टीकाकरण के प्रति लोग लापरवाह

मोहिउद्दीननगर प्रखंड के कल्याणपुर बस्ती गांव में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत के बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 22 May 2021 04:10 AM
share Share

मोहिउद्दीननगर निसं.

मोहिउद्दीननगर प्रखंड के कल्याणपुर बस्ती गांव में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत के बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। बुखार, खांसी और सर्दी से पीड़ित होने के बावजूद लोग जहां जांच कराने से परहेज करते हैं वहीं टीका लेने में भी रूचि नहीं दिखा रहे हैं। वैसे कुछ लोगों ने कोरोना का लक्षण दिखने के बाद पटना जाकर अपना इलाज करवाया है। करीब आठ हजार की आबादी वाले इस गांव में दो लोगों की कोरोना से मौत होने के बाद कोरोना का दहशत पसरा हुआ है। जिससे अधिकांश लोग घर में दुबक कर रहने को विवश है। लेकिन जो लोग बाहर निकलते हैं उनमें से अधिकांश न मास्क का उपयोग करते हैं और न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं। ग्रामीणों की माने तो गांव में कई ऐसे लोग है जिन्होने बीमार पड़ने पर कोरोना के लक्षण के बावजूद जांच भी नही कराया है। ऐसे लोग स्थानीय ग्रामीण चिकित्सकों से ही इलाज करा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के भय से गांव के कई लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहने को विवश हैं।

वैक्सीनेशन व जांच के लिए गांव में नहीं लगा कैम्प

कल्याणपुर बस्ती गांव में कोरोना की जांच व टीकाकरण के लिए एक बार भी कैम्प नही लगाया गया है। गांव में कोरोना जांच का कोई साधन भी नही है। जांच कराने के लिए लोगों को पीएचसी ही जाना पड़ता है। जो गांव से पांच किमी की दूरी पर है। इससे लोग जांच कराने नहीं जाते हैं। वैसे गांव में स्वास्थ्य उपकेन्द्र तो है, लेकिन उसकी हालत दयनीय है। उपकेन्द्र में प्रतिनियुक्त चिकित्सक यदा-कदा ही आते जाते हैं। वे कब आते हैं और कब जाते हैं इसकी जानकारी भी लोगों को नहीं मिल पाती हैं।

पूर्व पत्रकार व शिक्षिका की जा चुकी है जान

कल्याणपुर बस्ती निवासी पूर्व पत्रकार संजय शुक्ल व हाई स्कूल कल्याणपुर बस्ती की शिक्षिका रानी कुमारी की कोरोना से मौत हो चुकी है। गांव में वर्तमान में कई लोग कोरोना से संक्रमित है। लेकिन परिवार के लोग सामाजिक तिरस्कार के भय से किसी निजी नर्सिंग होम या फिर प्राइवेट डॉक्टर से परामर्श लेकर घर पर ही इलाज करा रहे है।

हाट बाजार में नहीं दिखता मास्क व सोशल डिस्टेसिंग

इस गांव में हाट भी लगता है। जिसमें सब्जी की खरीदारी के लिए गांव के अलावा दूसरे गांव से भी काफी संख्या में लोग आते हैं। हाट में खरीदारी करने वाले अधिकांश लोग बगैर मास्क के ही दिखते हैं। खरीदारी के समय वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं।

बाजारों में भी उमड़ती है भीड़

कल्याणपुर बस्ती पूरब गांव में ही प्रखंड मुख्यालय, राष्ट्रीयकृत बैंक, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि है। जिससे काफ ी संख्या में लोगों का आना जाना भी होता है। इसी गांव में प्रखंड का मुख्य बाजार भी है। जहां खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है। भीड़ पर नियंत्रण के लिए प्रतिदिन पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

मुखिया मो निजाम ने बताया कि वैक्सीनेशन के साथ साथ गांव में ही कोरोना जांच की व्यवस्था होने पर लोगों में जागरूकता आएगी। इसके लिए प्रशासन को गांव में कोरोना की जांच व टीकाकरण के लिए कैंप लगाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें