वीकेंड लॉकडाउन के पहले दिन पूर्णत: बंद रहा पटोरी बाजार
पटोरी प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या पर नियंत्रण के लिए एसडीएम मो. जफर आलम के आदेश से शुरू हुए तीन दिनों के वीकेंड लॉकडाउन के...
शाहपुर पटोरी। निज संवाददाता।
पटोरी प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या पर नियंत्रण के लिए एसडीएम मो. जफर आलम के आदेश से शुरू हुए तीन दिनों के वीकेंड लॉकडाउन के पहले दिन बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सुबह में गिने-चुने लोग सड़क पर नजर आए, परंतु धूप चढ़ते ही सड़कें वीरान पड़ गई। शहर के यादव चौक से अरविंद चौक, चंदन चौक से शाहपुर उंडी गांव तक, पटोरी बाजार के ठाकुरबाड़ी रोड एवं गोला रोड की दुकानें पूरी तरह बंद रही। वैसे पूरे बाजार में सुबह एवं शाम के वक्त कुछ छोटे व्यवसायी अपनी दुकानों के आसपास मंडराते नजर आए, जो प्रशासन की नजरों से बचकर कमोबेश सामान बेचते रहे। दिन में कई बार एसडीओ मो. जफर आलम, बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार, सीओ चंदन कुमार एवं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार अपने वाहनों से दुकानों की बंदी की निगरानी करते रहे। ज्ञात हो कि पटोरी प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर एसडीएम ने प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को पटोरी बाजार को पूर्णत: बंद रखने का निर्देश दिया है।
पटोरी में गुरुवार को मिले 53 कोरोना पॉजिटिव
शाहपुर पटोरी। पटोरी प्रखंड में सिर्फ गुरुवार को ही कुल 53 लोग संक्रमित पाए गए थे। इनमें एंटीजन टेस्ट से कुल 16 तथा आरटीपीसीआर से कुल 37 लोग पॉजिटिव मिले। अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी के उपाधीक्षक डॉ अमिताभ रंजन ने बताया कि पटोरी में अनुमंडलीय अस्पताल के अलावा चार अन्य स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है। अनुमंडलीय अस्पताल, पटोरी में अभी पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध है और अब पर्याप्त संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए अनुमंडलीय अस्पताल या अन्य शिविरों में पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी के अलावा प्रखंड के सभी निर्धारित केंद्रों पर कोविड-19 का टीकाकरण जारी रहेगा।
पटोरी बाजार व माइक्रो कंटेनमेंट जोन को किया गया सैनिटाइज
शाहपुर पटोरी। पटोरी बाजार क्षेत्र में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या कम करने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा शुक्रवार को पटोरी बाजार एवं इसके आसपास के सभी माइक्रो कंटेनमेंट जोन, बैंक तथा सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज कराया गया। बीडीओ डॉ नवकंज कुमार ने बताया कि सैनिटाइजेशन प्रोग्राम की मॉनिटरिंग वे स्वयं कर रहे हैं तथा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के सहयोग से पुलिस के जवान तथा फायर ब्रिगेड कर्मी इस अभियान में लगे हुए हैं। बीडीओ ने बताया कि जिन क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं उसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर उसे सैनिटाइज कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।