Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPass will be issued for Samastipur railway factory

समस्तीपुर रेल कारखाना के लिये पास होगा निर्गत

समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय में संचालित यांत्रिक कारखाना में प्रयुक्त होने वाले वाहनों के लिये जिला प्रशासन के द्वारा पास निर्गत किया जायेगा। इसको लेकर डीएम ने भी आदेश जारी कर दिया है। विदित हो कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 22 April 2020 01:00 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय में संचालित यांत्रिक कारखाना में प्रयुक्त होने वाले वाहनों के लिये जिला प्रशासन के द्वारा पास निर्गत किया जायेगा। इसको लेकर डीएम ने भी आदेश जारी कर दिया है। विदित हो कि गृह मंत्रालय के आदेश के आलोक में मुख्य कारखाना प्रबंधक ने माल परिवहन के उपयोग के लिये बैगन का निर्माण एवं मरम्मत कार्य के लिये वाहन की अनुमति देने का अनुरोध किया था। उक्त आलोक में यांत्रिक कारखाना निर्माण कार्य में संलग्न संवेदकों, मजदूरों, कर्मियों को तथा कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहन के लिये पास निर्गत करने के लिये डीएम ने मुख्य कारखाना प्रबंधक को ही प्राधिकृत किया है। मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्य के क्रम में कार्य स्थल पर साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग का शतप्रतिशत अनुपालन तथा संवेदकों, कर्मियों, मजदूरों को मास्क व सैनेटाइजर की उपलब्ध सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें