पंचायत सरकार भवन में लगा रहता है ताला, भटकते हैं जरूरतमंद
खानपुर प्रखंड के दिनमानपुर दक्षिणी पंचायत भवन में पंचायत कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोग ताला लटका पाते हैं और सचिव को पहचानते तक नहीं। बीडीओ ने...
खानपुर, निज संवाददाता। खानपुर प्रखंड के दिनमानपुर दक्षिणी पंचायत भवन में पंचायत कर्मियों के नहीं आने से जरूरतमंद लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की।शिकायत है कि वे जब भी पंचायत सरकार भवन किसी काम से जाते हैं उन्हें ताला लटका मिलता है। लोगों का यह भी कहना है कि मुलाकात नहीं। होने के कारण वे पंचायत सचिव को पहचानते भी नहीं हैं। विदित हो कि दिनमानपुर दक्षिणी पंचायत भवन में आय, जाति, आवासीय, जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र, दाखिल खारिज आदि कार्यों को लेकर प्रतिदिन दर्जनों लोग पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें पंचायत भवन में ताला जड़ा मिलता है। जिससे लोग कर्मी के आने का इंतजार करने के बाद वापस जाते हैं। इस संबंध में पंचायत के लोगों ने बीडीओ विजय कुमार चंद्रा से जांच व कार्रवाई की मांग की है। पंचायत भवन कार्यालय नहीं खुलने , एवं कर्मियों के नहीं आने से पंचायत के लोगों में रोष भी।है। पंचायत के साधु राम, मोहन राम, नेंगरदास, उत्तम दास, बुधन दास आदि ने बताया कि पंचायत सचिव कभी आते ही नहीं है। जबकि बताते हैं कि मंगलवार, शनिवार , गुरुवार, को पंचायत के सभी कर्मियों को पंचायत भवन पर मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। लोग बताते हैं कि तीनों दिन पंचायत भवन पर कर्मियों के खोज में बार-बार जाते हैं, लेकिन पंचायत भवन पर कोई कर्मी मिलते ही नहीं हैं। पंचायत भवन कार्यालय में ताला जड़ा रहता है। पंचायत सचिव को पहचानते तक हम लोग नहीं हैं।कर्मियों के नहीं आने से ग्रामीणों की उम्मीदें धराशायी हो गईं। जब वे अपने कार्यों के निष्पादन के लिए पहुंचते हैं ,तो पंचायत भवन पर एक भी कर्मचारी नहीं मिलते हैं। मंगलवार को कार्यालय में ताला जड़ा देख लोगों ने वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। विदित हो कि सरकार के पंचायती राज विभाग ने पंचायत कर्मियों को आदेश दिया है कि वे पंचायत भवन कार्यालय में रहकर लोगों की समस्याओं का समाधान करें। बावजूद इसके, दिनमानपुर दक्षिणी पंचायत के कर्मी इस आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। जिससे एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की सरकार के उद्देश्य पर पानी फिर रहा है। पंचायत सरकार भवन बंद रहने के कारण लोगों को अपने-अपने कार्यों के निष्पादन के लिए प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। बता दें कि इस पंचायत भवन पर कर्मियों के नहीं आने के चलते कुछ लोग इसका निजी उपयोग भी करते हैं। शिकायत के बावजूद अधिकारी किसी तरह की कार्रवाई नहीं करते हैं। पंचायत भवन में तीन शौचालय भी बना दिया गया है। उसमें भी ताला जड़ा रहता है। इस बाबत बीडीओ विजय कुमार चंद्रा ने बताया कि दिनमानपुर दक्षिणी पंचायत भवन कार्यालय बंद रहने तथा कर्मियों के नहीं आने की शिकायत मिल रही है। जांचोपरांत कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारी को लिखा जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।