Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरPanchayat Meeting in Tajpur Highlights Absenteeism and Proposals on Education Health and Agriculture

अनुपस्थित पदाधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

ताजपुर में पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में कई पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जिससे सदस्यों में नाराजगी थी। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, आंगनवाड़ी और कृषि से...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 14 Nov 2024 10:37 PM
share Share

ताजपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के सभागार में पंचायत समिति की प्रखंड प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में अंचलाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, बिजली विभाग के जेई, थानाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए। सदस्यों ने इसपर नाराजगी जतायी। इसके बाद अनुपस्थित सभी पदाधिकारी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद पिछले बैठक में लिए गए प्रस्ताव की संपुष्टि के उपरांत बैठक प्रारंभ हुआ। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ,मनरेगा, आंगनवाड़ी, कृषि आदि मामलों पर चर्चा के उपरांत संबंधित कई प्रस्ताव पारित किए गए। सदस्यों ने पंचायतों में पंद्रहवीं एवं षष्टम योजना प्रारम्भ नहीं किये जाने की शिकायत करते हुए असंतोष जताया। मौके पर मोरवा विधायक रणविजय साहू, उप प्रमुख गरिमा सुमन, पीओ कुमार सुमित, चिकित्सा प्रभारी डॉ सोनेलाल राय, सीडीपीओ कुमारी आलोका, पंसस गणेश ठाकुर, प्रवीण कुमार, वीणा देवी, गीता देवी, मुखिया राजमणी कुमारी, धर्मेन्द्र कुमार, राजीव कुमार, संजय सिंह, मनोज राय, विश्व्नाथ सिंह राकेश, पूनम देवी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें