पेंटिंग प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाएं जलवे
गंगापुर के मध्य विद्यालय में बुधवार को इको क्लब के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने उत्साह से भाग लिया और प्रियांशु कुमारी को पहले और अमन कुमार को दूसरे स्थान पर पुरस्कृत किया गया।...
सरायरंजन निज संवाददाता। प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर में बुधवार को इको क्लब के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता के अंत में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्रा को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर ने इको क्लब का महत्व बदलते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में मौलिक और रचनात्मक शक्ति का विकास होता है। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। सफल प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रियांशु कुमारी एवं द्वितीय स्थान पर आए अमन कुमार को पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर राज कुमार, नूतन कुमारी, रुबी कुमारी सहित सभी शिक्षकझ्र शिक्षिकाएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।