आम सहमति नहीं बनने पर बैठक स्थगित
वारिसनगर के हांसा पंचायत के नागरबस्ती स्थित किसान भवन में पैक्स की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक हुई। बीसीओ सत्येंद्र कुमार ने संचालन किया और पैक्स अध्यक्ष नरेश कुमार महतो ने बैठक की अध्यक्षता की।...
वारिसनगर। हांसा पंचायत के नागरबस्ती स्थित किसान भवन में गुरुवार को पैक्स के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसका संचालन बीसीओ सत्येंद्र कुमार ने किया जबकि अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष नरेश कुमार महतो ने की। बैठक में पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि सभी सदस्य पहले पदभार करेंगे तब शपथ ग्रहण होगा। बैठक में आम सहमति नहीं बनने के कारण बैठक स्थगित कर दी गयरी। इससे पहले बीसीओ ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने धान खरीद के अलावा खाद एवं पीडीएस मामले में चर्चा की। मौके पर पैक्स अध्यक्ष नरेश कुमार महतो के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में मो. कलाम, रामजी महतो, सरस्वती देवी, लीला देवी, शिप्रा देवी, नगीना देवी, रामनाथ चौधरी, रूपम कुमारी दीनानाथ चौधरी, दिनेश चौधरी, रमेश साह के अलावा ग्रामीण भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।