सरायरंजन में पैक्स चुनाव तीन को, तैयारी अंतिम दौर में
प्रखंड में तीन दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारी अंतिम दौर में है। 20 पंचायत में से 18 पैक्स में चुनाव होगा।
सरायरंजन, निज संवाददाता। प्रखंड में तीन दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारी अंतिम दौर में है। 20 पंचायत में से 18 पैक्स में चुनाव होगा। सरायरंजन पश्चिमी एवं बीएलौथ पंचायत में पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुने चुने जा चुके हैं जिससे वहां चुनाव नहीं होगा। 18 पैक्स में अध्पद पर 47 और सदस्य पद पर 206 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रखंड प्रशासन शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी में जुटा हुआ है। सभी बूथ पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती करने के साथ गश्ती की भी व्यवस्था की गयी है। बीडीओ सह सहायक निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण कराने के सभी उपाय किये जाएंगे। प्रखंड में गंगापुर में 1400, अख्तेयारपुर बलभद्र में 2988, रूपौली बुजुर्ग में 2059, झखरा में 1239, बथुआ बुजुर्ग में 1338, बरबट्टा में 2007, लाटबसेपुरा में 1750, गंगसारा में 2094, हरिपुर बरहेता-2052, रायपुर बुजुर्ग में 1002, मनिकपुर में 2800, भगवतपुर में 1350, मुसापुर में 2013, किशनपुर यूसुफ में 1784, जितवारपुर कुम्मिरा में 1132, वाजिदपुर मेयारी में 1855 एवं नौआचक में 591 में मतदाता हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।