Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPACS Elections Begin in Ujiarpur Nomination Process Starts

उजियारपुर में 17 को भी अभ्यर्थी कर सकेंगे नामांकन

उजियारपुर में 27 पैक्सों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 16 से 18 नवंबर तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 19 और 20 नवंबर को होगी। मतदान 29 नवंबर को होगा और मतगणना 30 नवंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 2 Nov 2024 10:39 PM
share Share
Follow Us on

उजियारपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में 27 पैक्सों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। 16 से 18 नवम्बर तक अभ्यर्थी नामांकन कर सकेंगे। 17 नबम्बर रविवार है। इस दिन भी नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय खुला रहेगा। नामांकन के बाद 19 व 20 नवम्बर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी जबकि 22 नबम्बर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। बीडीओ डॉ. अमित कुमार ने बताया कि 29 नवम्बर को मतदान वहीं मतदान के अगले ही दिन 30 नवम्बर को प्रखंड मुख्यालय स्थित महंत नारायण दास इंटर स्कूल में मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए नामांकन करने वाले अभयर्थियों में सामान्य कोटे के लिए 1000 और आरक्षित कोटे के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का नाजिर रसीद कटाना होगा। बताते चले कि चुनाव का सूचना प्रकाशन 30 अक्टूबर को किया गया। इसके साथ ही सभी पदों के प्रखंड कार्यालय स्थित नाजिर कक्ष में नाजिर रसीद की बिक्री भी प्रारम्भ दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें