उजियारपुर में 17 को भी अभ्यर्थी कर सकेंगे नामांकन
उजियारपुर में 27 पैक्सों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 16 से 18 नवंबर तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 19 और 20 नवंबर को होगी। मतदान 29 नवंबर को होगा और मतगणना 30 नवंबर...
उजियारपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में 27 पैक्सों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। 16 से 18 नवम्बर तक अभ्यर्थी नामांकन कर सकेंगे। 17 नबम्बर रविवार है। इस दिन भी नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय खुला रहेगा। नामांकन के बाद 19 व 20 नवम्बर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी जबकि 22 नबम्बर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। बीडीओ डॉ. अमित कुमार ने बताया कि 29 नवम्बर को मतदान वहीं मतदान के अगले ही दिन 30 नवम्बर को प्रखंड मुख्यालय स्थित महंत नारायण दास इंटर स्कूल में मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए नामांकन करने वाले अभयर्थियों में सामान्य कोटे के लिए 1000 और आरक्षित कोटे के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का नाजिर रसीद कटाना होगा। बताते चले कि चुनाव का सूचना प्रकाशन 30 अक्टूबर को किया गया। इसके साथ ही सभी पदों के प्रखंड कार्यालय स्थित नाजिर कक्ष में नाजिर रसीद की बिक्री भी प्रारम्भ दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।