627 छात्र व छात्राओंं छूटी भौतिकी व भूगोल की परीक्षा
समस्तीपुर में बुधवार को भौतिकी और भूगोल की परीक्षा में 627 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। पहले और दूसरे दिन भी करीब 1500 विद्यार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं। परीक्षा केंद्रों पर समय से प्रवेश न मिलना और...
समस्तीपुर, निज संवाददाता। बुधवार को तीसरे दिन 627 छात्र छात्राओं ने भौतिकी और भूगोल की परीक्षा छोड़ दी। इसकी रिपोर्ट डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने डीएम रोशन कुशवाहा को बुधवार को खैरियत रिपोर्ट में भेजी है। बताया गया कि पहली पाली में भौतिकी विषय की परीक्षा में 345 व दूसरी पाली में भूगोल की परीक्षा में 282 छात्र छत्राओं ने परीक्षा नहीं दी। इससे पहले, पहले और दूसरे दिन की दोनों पालियों की परीक्षा में कुल डेढ़ हजार विद्यार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं। परीक्षा छोड़ने की मुख्य वजह परीक्षा के निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर उनकी इंट्री नहीं कराने व सड़कों पर जाम में फंसना आदि बताया जा रहा है। बिहार बोर्ड से जारी निर्देश के तहत सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एक घंटा पहले अपनी इंट्री कराने के लिए पहुंच जानी है।
इसके साथ ही परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले केंद्र का गेट बंद कर देना है। परीक्षार्थियों का कहना है कि इस व्यवस्था में परीक्षार्थियों को दिक्कत आ रही है। बता दें कि जिलेभर में कुल 77 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा ली जा रही है। सबसे अधिक समस्तीपुर अनुमंडल में कुल 50 केन्द्रों पर परीक्षा चल रही है।तीसरे दिन की हुई परीक्षा के दोनों पालियों में कदाचार के आरोप में किसी परीक्षार्थी के किसी केंद्र से निष्कासित किए जाने की सूचना नहीं है। डीईओ द्वारा डीएम को भेजी गई परीक्षा की खैरियत रिपोर्ट में यह अंकित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।