Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsOutrage Over Murder of 9-Year-Old Girl in Ujiarpur Leads to Road Blockades

बच्ची की हत्या के विरोध में सड़क जाम, हंगामा

उजियारपुर के एक गांव से अपहृत 9 वर्षीय बच्ची की हत्या के विरोध में शनिवार को बेलारी गांव में दो जगहों पर सड़क जाम किया गया। इससे समस्तीपुर उजियारपुर सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 29 Dec 2024 12:16 AM
share Share
Follow Us on

उजियारपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत नौ वर्षीय बच्ची की हत्या कर देने के विरोध में शनिवार को बेलारी गांव में दो जगहों पर सड़क जाम कर आक्रोश जताया। इससे समस्तीपुर उजियारपुर सड़क पर घंटो आवागमन बाधित हो गया। हालांकि सूचना पर उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार विशेष पुलिस बलों के साथ जामस्थल पहुंच कर लोगों को शांत कराया। वहीं आरोपियों को सख्त सजा दिलाने का आश्वासन देते हुए बीडीओ से पारिवरिक लाभ की राशि प्रखंड नाजिर धनन्जय मिश्रा से दिलवाकर जाम समाप्त करवा दिया। इस दौरान जिला पार्षद पति माले नेता फूलबाबू सिंह, मुखिया संतोष कुमार झा, सरपंच योगेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया जगदीश महतो, राजद नेता कृष्ण कुमार सहनी, पूर्व विधायक शील कुमार राय, संतोष कुमार, लक्ष्मण सागर झा आदि समाजसेवी ने पुलिस को सहयोग दिया। मौके पर उजियारपुर थाना के एसआई राजीव रंजन ने पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। परंतु उनके काफी समझाने के बावजूद लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ।आक्रोशित लोग गिरफ्तार आरोपी को फांसी देने, मृतका के स्वजनों को मुआवजा देने, गांव में शराब के धंधे को बंद करवाने आदि की मांग कर रहे थे। मालूम हो कि शुक्रवार को लोहागिर गांव में जमुआरी नदी से उपरोक्त तीन दिनों से गायब बच्ची का शव मिला था। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा के परिजन को शव सौप दिया था। उजियारपुर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर छनबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें