पांच-पांच मंदिरों की चहारदिवारी कराने का आदेश
समस्तीपुर | हिन्दुस्तान संवाददाता कलेक्ट्रेट कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को आरडब्ल्यूडी, आरसीडी, भवन...
समस्तीपुर | हिन्दुस्तान संवाददाता
कलेक्ट्रेट कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को आरडब्ल्यूडी, आरसीडी, भवन निर्माण, पीएचईडी एवं एलएईओ की योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। संबंधित विभागों के लंबित योजनाओं की गहन समीक्षा के बाद डीएम शशांक शुभंकर ने सभी अभियंताओं को समय सीमा के अंदर कार्य पूरा कराने का आदेश दिया। इस दौरान डीएम ने कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल समस्तीपुर एक एवं रोसड़ा दो को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए प्रत्येक अनुमंडल में कम से कम पांच-पांच मंदिरों में चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराने का आदेश दिया। बैठक में एलएईओ वन ने कहा कि सीएफएमएस के स्लो सर्वर के कारण ससमय राशि उपलब्ध नहीं हो रही है, जिसके कारण योजनाओं का कार्य ससमय पूर्ण नहीं किया जा रहा है।
कब्रिस्तान चहारदीवारी के निर्माण कार्यों में भी परेशानी हो रही है। जिले में आठ कब्रिस्तान की चहारदीवारी का निर्माण कार्य प्रारंभ है। मोहिउद्दीननगर में शहीद अमन द्वार के निर्माण में हो रही देरी को गंभीरता से लेकर डीएम ने प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूरा करने का आदेश दिया। डीएम ने संबंधित अधिकारी को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सर्वे कराने तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा को निर्देश दिया गया कि ग्राम संपर्क योजना की कंपाइल्ड सूची तीन-चार दिनों के अंदर कार्यपालक अभियंता को प्रेषित करने का निर्देश दिया। मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।