मेधा छात्रवृत्ति में अब तक 85 ऑनलाइन आवेदन
समस्तीपुर में शैक्षणिक सत्र 24-25 के लिए राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर 2024 से शुरू हो गए हैं। 8वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों से...
समस्तीपुर निस। शैक्षणिक सत्र 24-25 में राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा के लिए स्कूली छात्र छात्राओं के स्तर से ऑनलाइन आवेदन पांच नवंबर 2024 से शुरू हो गए। अब तक 85 आवेदन किए गए हैं। अगले एक दिसंबर तक ये आवेदन किए जाएंगे। आवेदन जिलेभर के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक, संस्कृत समेत अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाई करने वाले आठवीं वर्ग के छात्र - छात्राओं द्वारा किए जाने हैं। 1 दिसंबर तक जिला से प्राप्त होने वाले कुल आवेदनों पर स्कूल स्तर पर अनुमोदन किए जाने हैं, जो पांच नवंबर से 10 नवंबर तक किए जाएंगे। अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी किए जाने के बाद अगले साल 13 जनवरी से 25 जनवरी तक परीक्षा के लिए आवेदक छात्र छात्राओं को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा 19 जनवरी को जिला स्तर पर चिंहित परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी। यह परीक्षा पूरे देश में चयनित केन्द्रों पर होती है। इस परीक्षा में उतीर्ण होने वाले छात्र - छात्राओं को सरकार हर साल 12 हजार रुपये पढ़ाई के लिए छात्रवृति देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।