पांचवें दिन एक निष्कासित व एक हजार ने छोड़ी परीक्षा
समस्तीपुर निस जिले में पांचवें दिन की इंटर की परीक्षा में पहली पाली में
समस्तीपुर निस
जिले में पांचवें दिन की इंटर की परीक्षा में पहली पाली में मात्र एक परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया। वहीं एक हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने दोनों पालियों में परीक्षा छोड़ दी। डीईओ कार्यालय से डीएम को भेजे गए आज की दोनों पालियों की परीक्षा के खैरियत रिपोर्ट के अनुसार पीआरडी हाई स्कूल कर्पूरीग्राम परीक्षा केन्द्र पर पहली पाली में एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया है। यह छात्र सिंघिया कालेज सिंघिया का छात्र है जिसका सेंटर इस स्कूल में दिया हुआ है। उधर, जिलेभर से दोनों पालियों में शुक्रवार को सभी केन्द्रों को मिलाकर कुल एक हजार पचास छात्र छात्राओं ने परीक्षा नहीं दी। ये परीक्षा में शामिल नहीं हुए। पहली पाली में 334 व दूसरी पाली में 716 छात्र छात्राएं अनुपस्थित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।