कोल्ड चैन हैंडलरों को दिया गया प्रशिक्षण
समस्तीपुर जिले में 23 कोल्ड चैन प्वाइंट से 46 कोल्ड चैन हैंडलर का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। डीआईओ डॉ. विशाल कुमार ने उद्घाटन किया। इसमें वैक्सीन के रखरखाव, तापमान निगरानी और नियमित टीकाकरण की प्रक्रिया...
समस्तीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। समस्तीपुर जिला अंतर्गत 23 कोल्ड चैन प्वाइंट से 46 कोल्ड चैन हैंडलर का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। इसका उद्घाटन डीआईओ डॉ. विशाल कुमार ने किया। राज्य से आए हुए रंजन झा एवं जिला वैक्सीन ऑफिसर खालिद इरफान की अध्यक्षता में हुए प्रशिक्षण मेंवैक्सीन को उसके क्रम के अनुसार रखने, आईएलआर का मानक तापमान पर निगरानी रखने और आईएलआर का मानक तापमान से कम या ज्याद होने पर सभी वैक्सीन को दूसरे आईएलआर या कोल्ड बॉक्स में सुरक्षित रखने, नियमित टीकाकरण से संबंधित सभी कार्य एविन मोबाइल एप्प से करने का तरीका बताया गया। खालिद इरफान ने कहा कि नियमित टीकाकरण के दिन सुबह 6 बजे से शुरू होगा। सभी वैक्सीन और नियमित टीकाकरण से संबंथित प्रपत्र वितरण करना और वैक्सीन वितरण रजिस्टर या मोबाइल एप्प में दर्ज करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।