जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या पांच सौ के पार
समस्तीपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में कोरोना वायरस विस्फोटक रुप लेता जा रहा है। पिछले...
समस्तीपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता
जिले में कोरोना वायरस विस्फोटक रुप लेता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में जिले में 112 कोरोना संक्रमित के नए मरीजों की पहचान की गयी है। इसमें पचास एंटीजन टेस्ट, पचास आरटीपीसीआर जांच में एवं 12ट्रूनेट जांच में पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या पांच सौ के पार हो गयी। फिलहाल जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 516 पहुंच गयी है। जिसके कारण कंटेनमेंट जोन की संख्या को भी बढ़ाकर 116 कर दिया गया है। इसमें सर्वाधिक मरीजों की संख्या समस्तीपुर शहर में पायी गयी है। समस्तीपुर शहर में 26 एवं दलसिंहसराय में 17 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसके साथ ही विद्यापतिनगर, मोहनपुर एवं समस्तीपुर प्रखंड में आठ-आठ मरीज पाया गया है। वहीं बिथान, मोरवा, पटोरी एवं रोसड़ा में पांच-पांच मरीज मिला है। वहीं कल्याणपुर में छह, पूसा, ताजपुर, वारिसनगर में तीन-तीन, शिवाजीनगर में चार, एवं हसनपुर, मोहीउ्दीननगर व सिंघिया में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं एक मधेपुरा के व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।