अब पटोरी में अपनी पसंद की वैक्सीन चुन सकेंगे लोग
अब पटोरी के लोग कोविड-19 के वैक्सीनेशन में अपनी पसंद के वैक्सीन ले सकेंगे। बीडीओ डॉ नवकंज कुमार ने बताया कि पटोरी को कोविशील्ड वैक्सीन के 120 वायल...
शाहपुर पटोरी। निज संवाददाता
अब पटोरी के लोग कोविड-19 के वैक्सीनेशन में अपनी पसंद के वैक्सीन ले सकेंगे। बीडीओ डॉ नवकंज कुमार ने बताया कि पटोरी को कोविशील्ड वैक्सीन के 120 वायल तथा कोवैक्सीन के 100 वायल उपलब्ध कराए गए हैं। कोविशील्ड के प्रत्येक वायल से 10 लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा, अर्थात कोविशील्ड का कुल 1200 डोज उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा पहली बार पटोरी को कोवैक्सीन के 100 वायल उपलब्ध कराए गए हैं। प्रत्येक वायल से 20 लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा, अर्थात कोवैक्सीन के भी 2000 डोज उपलब्ध करा दिए गए हैं। बीडीओ ने बताया कि अस्पताल में संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के समीप अवस्थित गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को वैक्सीनेशन सेंटर बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को इसी सेंटर पर वैक्सीन दिया जाएगा। जबकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के अलावा प्रतिदिन 5 ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर वैक्सीन दिए जाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि संविदा पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण वैक्सीनेशन के कार्यों में परेशानी हो रही है। इसके बावजूद वैक्सीनेशन के कार्य पूर्व की भांति जारी रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।