कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय सीताराम महायज्ञ शुरू
उजियारपुर के सातनपुर पंचायत के वाजिदपुर गांव में 14 अप्रैल तक चलनेवाली नौ दिवसीय श्री श्री 1008 सीताराम महायज्ञ की शुरुआत 551 कन्याओं की कलश यात्रा से हुई। कन्याओं ने दैता पोखर से जल भरकर यज्ञ स्थल...

उजियारपुर। प्रखंड के सातनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 वाजिदपुर गांव स्थित योगी स्थान परिसर में रविवा से 14 अप्रैल तक चलनेवाली नौ दिवसीय श्री श्री 1008 सीताराम महायज्ञ रविवार को 551 कन्याओं की कलश यात्रा से आरम्भ हुआ। कन्याओं ने चांदचौर मध्य पंचायत स्थित दैता पोखर से जलभरा कलश माथे पर लेकर वाजिदपुर गांव के विभिन्न मार्गों से पैदल चलकर यज्ञस्थल पहुंचकर कलशों को स्थापित किया। वहीं योगी स्थान में हनुमान जी की प्रतिमा में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्राणप्रतिष्ठा करके नवाह यज्ञ शुरू किया गया। इस यज्ञ में प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक अयोध्या की प्रसिद्ध कथावाचिका पंडित गीता ठाकुर द्वारा प्रवचन किया जायेगा। यज्ञ को सफल बनाने में सरपंच अनिल राय, र्पू सरपंच रंभा चंदा, मदन कुमार, जदयू जिला सचिव डा. मुकेश कुमार राय, डा. सुनिल कुमार, नरेश कुमार सिंह, संयोजक संजय कुमार सिन्हा, मदन कुमार, प्रमोद चंद्र सिन्हा, दीपक कुमार, रामप्रकाश सिंह, जयराम आजाद, संजय दास आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।