बिथान वासियों का सपना हुआ साकार
बिथान में नई ट्रेन सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। यह ट्रेन बिथान और समस्तीपुर के बीच चलेगी, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। लंबे समय से लोग इस सेवा की प्रतीक्षा...

बिथान। बिथान के गांवों से गुजरने वाली यह नई ट्रेन न सर्फि क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है, बल्कि यह इलाके के विकास और कनेक्टिविटी को भी एक नई दिशा देगा। लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों में इस सेवा की शुरुआत होने से उत्साह चरम पर है। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राम विलास पासवान का आज पूरा हो गया। इस बहुप्रतीक्षित रेल सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से गुरुवार को 12:25 पर हरी झंडी दिखाकर किया। रेल लाइन एक नई उम्मीद लेकर आई है। टिकट मास्टर अमित कुमार, चंदन कुमार ने बताया कि 927 यात्री ने टिकट कटया जिससे दस हजार 330 रुपए आये। लोको पायलट अमित कुमार बिथान से समस्तीपुर के लिए ट्रेन को ले गए साथ में एलपी साकेत बिहारी, सीएलआई संजीत कुमार, गार्ड विरेंद्र कुमार ट्रेन में थे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता समेत रेलवे विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित थाना के पुलिस कर्मी मौजूद थे।
बिथान वासियों का सपना हुआ साकार
बिथान। बिथान से समस्तीपुर के लिए ट्रेन खुलने पर स्थानीय ग्रामीण विनेश मुखिया ने कहा कि रेल की सीटी सुनने के लिए यहां के बच्चे, बुढ़े व महिलाएं अतिउत्साहित थे। विनोद यादव ने कहा कि बिथान से ट्रेन परिचालन में विलंब हुआ लेकिन लोगों का सपना आज पूरा हो गया। प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। शत्रुघ्न महतो ने कहा कि मालगाड़ी का भी परिचालन होने से मक्का व गेहूं की ढुलाई जिससे व्यापारी व किसानों को भी लाभ पहुंचेगा। दिलीप यादव ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार बिथान में पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। बुजुर्गों ने तो इसकी आस भी छोड़ दी थी कि यहां से कभी ट्रेन का परिचालन भी होगा। राजेश मुखिया ने कहा कि रेल सेवा शुरू होने से लोगों का समय बचेगा। संजय गुप्ता व सरवन यादव ने कहा रेल परिचालन शुरू होने से यहां के लोगों को आवागमन में अब काफी सहुलियत होगा।
प्रधानमंत्री से सम्मानित होना गौरव की बात
समस्तीपुर। जदयू जिला अध्यक्ष डा. दुर्गेश राय व उजियारपुर के पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी ने एक वज्ञिप्ति जारी कर कहा कि गुरुवार का दिन जिला वासियों के लिए गौरव का दिन रहा। अब जयनगर से पटना के लिए चलने वाली यह ट्रेन समस्तीपुर होकर गुजरेगी। यह ट्रेन पूर्णरूप से एसी है और मात्र 205 रुपये की टिकट कटा कर लोग पटना तक का सफर तय कर सकते हैं। वहीं बिथान जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी आज ट्रेन परिचालन का उद्घाटन हुआ है। इससे ग्रामीण आबादी को अनुमंडल व जिला मुख्यालय आने में काफी सुविधा होगी। साथ ही रोसड़ा प्रखंड के मोतीपुर पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी को प्रधानमंत्री के हाथों सम्मान मिलना इस जिले के लिए गौरव की बात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।