Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsNew Born Stabilization Unit Opens in Ujiarpur CHC for Premature and Low Birth Weight Infants

नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए खुलेगा एनबीएसयू

जिले के उजियारपुर सीएचसी में न्यू बोर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट (एनबीएसयू) खुलेगा। इसमें प्रीमेच्योर बेबी, कम वजन के नवजात, सांस की समस्या वाले नवजात, पील

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 8 Jan 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर, एक प्रतिनिधि। जिले के उजियारपुर सीएचसी में न्यू बोर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट (एनबीएसयू) खुलेगा। इसमें प्रीमेच्योर बेबी, कम वजन के नवजात, सांस की समस्या वाले नवजात, पीलिया या डायरिया ग्रस्त शिशुओं का इलाज किया जा सकेगा। राज्य स्वास्थ्य समिति से मिले निर्देश के बाद इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से उजियारपुर सीएचसी में एनबीएसयू खोलने का निर्देश मिला है। बता दें कि शिशु स्वास्थ्य के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के ने सीएचसी में एनबीएसयू की स्थापना व संचालन के लिए रिपोर्ट मांगी है। समय से पहले जन्म लेने वाले व कमजोर नवजातों की जान बचाने के लिए सदर अस्पताल में एसएनसीयू संचालित हैं। अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अनुसार राज्य के सभी चिह्नित फर्स्ट रेफरल यूनिट पर एफबीएनसी की सेवाएं दी जानी है। ताकि किसी भी नवजात की मौत नहीं हो। वहीं प्रथम रेफरल इकाई पर प्रसूति वार्ड के निकट एनबीएसयू स्थापित कर क्रियान्वित किया जाना है। बता दें कि एनबीएसयू में नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए प्रसव कक्ष और प्रसूति ओटी में एक विशेष स्थान होता है, जिसे नवजात शिशु देखभाल कॉर्नर (एनबीसीसी) कहा जाता है। इस कॉर्नर में नवजात शिशुओं को जन्म के समय जरूरी सहायता और पुनर्जीवन सेवाएं दी जाती हैं। यहां नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए रेडिएंट वार्मर, सक्शन मशीन, सेल्फ-इन्फ़्लेटिंग बैग या एएमबीयू बैग, ऑक्सीजन की उपलब्धता समेत तमाम सुविधाएं होती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें