Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरNCC Cadets Celebrate 76th Anniversary with Environmental Awareness Cyclothon

12 कैडेट्स का समस्तीपुर में हुआ स्वागत

एनसीसी की 76वीं वर्षगांठ पर मुजफ्फरपुर के 12 कैडेटों की साइकिल यात्रा समस्तीपुर पहुंची। उन्होंने पर्यावरण जागरूकता के लिए साइक्लोथन का आयोजन किया। 20 नवंबर को मधुबनी से यात्रा शुरू हुई थी और पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 22 Nov 2024 09:54 PM
share Share

समस्तीपुर निस। एनसीसी की 76वीं वर्षगांठ पर एनसीसी समूह मुख्यालय मुजफ्फरपुर के 12 कैडेटों की साइकिल यात्रा शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंची। पर्यावरण जागरूकता साइक्लोथन के तहत निकले याइकिल यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। इन कैडेटों ने 20 नवम्बर को मधुबनी से अपनी यात्रा शुरू की थी। पहला पड़ाव दरभंगा में था। इस दौरान 12 बिहार बटालियन के कैडेटें ने पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस दौरान कैडेटों ने अपनी यात्रा का अनुभव भी साझा किया। उसके बाद सभी हाजीपुर के लिए निकल गये। इस अवसर पर 12 बिहार बटालियन के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल रविन्द्र रावत व समस्तीपुर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ मीना प्रसाद प्रमुख रूप से एपस्थित थीं। उन्होंने सभी कैडेट्स को शुभकामनाएं दीं। मंच संचालन एनसीसी पदाधिकारी ले. डॉ. राहुल मनहर ने किया। इस अवसर पर 12 बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर कृष्ण बहादुर थापा, सुबेदार हरेंद्र सिंह, सुबेदार भीम सरुर, सुबेदार अजय, हवालदार रुद्र, हवालदार रूपेश, हवालदार जितेंद्र, हवालदार देवेंद्र, हवालदार रोहित, भीम छेत्री, जगदीश, कमल राणा, मुकेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें