चेतावनी रैली की सफलता को ले बैठक में हुई चर्चा
उजियारपुर में गुरुवार को अखिल भारतीय किसान महासभा एवं खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में 26 नवंबर को जिला मुख्यालय पर होने वाली चेतावनी रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने...
दलसिंहसराय/उजियारपुर। नि.स. उजियारपुर के गावपुर योगी चौक स्थित कबीर मठ में गुरुवार को अखिल भारतीय किसान महासभा एवं अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के प्रखंड कमेटी की संयुक्त बैठक हुई। अध्यक्षता राज कुमार पाल एवं अर्जुन दास ने संयुक्त रूप से की। किसान महासभा के जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न बैठक में देशव्यापी चेतावनी रैली के तहत 26 नवंबर को जिला मुख्यालय में होनेवाले कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुये श्री पोद्दार ने कहा कि देश के विकास में किसान, मजदूर एवं मेहनतकश वर्गों का अहम योगदान रहा है। लेकिन केंद्र या राज्य की सरकारें पूंजीपतियों एवं कारपोरेट घरानों के हित में काम कर रही है। फलस्वरूप मेहनतकश आवाम बदहाली का शिकार है वहीं मुट्ठी भर अमीरों, धन्नासेठों, पूंजीपतियों एवं लूटेरों के पास देश की धन सम्पदा का बड़ा हिस्सा गिरवी है। भाकपा माले प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवंबर को चेतावनी रैली में सैकड़ों लोग उजियारपुर से जिला मुख्यालय में शामिल होंगे। बैठक में खेग्रामस प्रखंड सचिव तंन्जय प्रकाश, फूलन देवी, शंकर यादव, राम शगुन सिंह, रामबली सिंह, राज कुमार साह, रामप्रीत सहनी, निर्धन शर्मा, प्रवीण आनन्द, हरे कृष्ण राय, सैदुलजफर अंसारी, राम चन्द्र राय, भरत दास, मो. शकूर, श्याम नारायण चौरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।