Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsNational Deworming Day Health Department Administers Albendazole to Children

बच्चों को खिलाई अल्बेंडाजोल की दवा

समस्तीपुर में स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी। इस अभियान में एक से 19 वर्ष के सभी बच्चों को दवा देने की योजना बनाई गई है। कार्यक्रम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 5 March 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों को खिलाई अल्बेंडाजोल की दवा

समस्तीपुर, निप्र। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर में बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई गई। उद्धघाटन सीएस डॉ. एसके चौधरी ने की। इस अभियान के तहत सभी प्रखंडों के सरकारी और निजी विद्यालयों, मदरसा, संस्कृत विद्यालय सहित सभी तकनीकी (पॉलीटेक्निक, आईटीआई), गैर तकनीकी संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल की खुराक खिलायी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, अभियान को सफल बनाने में शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, जीविका, पंचायती राज, विज्ञान व प्रौद्योगिकी आदि विभागों से समन्वय स्थापित कर सहयोग लिया जा रहा है। इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विशाल कुमार ने बताया कि बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एक से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाने के कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। चार मार्च को दवा खाने से वंचित रहने वाले बच्चों के लिए सात मार्च को मॉपअप राउंड चलाकर उन्हें दवा खिलायी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक से पांच वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी में दवा खिलाई जाएगी। जबकि छह से 19 वर्ष के बच्चों को सरकारी विद्यालयों, निजी विद्यालयों, मदरसा, संस्कृत विद्यालय सहित सभी तकनीकी व गैर तकनीकी संस्थानों में दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि खांसी, सर्दी, बुखार या अन्य बीमार बच्चों को कृमिनाशक दवा नहीं खिलाई जाएगी। बताया कि एक से दो वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली, दो से तीन वर्ष के बच्चों को एक गोली चूर्ण बनाकर पानी के साथ मिलाकर खिलायी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें