पटोरी में फंदे से लटकती विवाहिता की लाश बरामद
शाहपुर पटोरी के चांदपुर धमौन गांव में एक विवाहिता संजू कुमारी (25) का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला की शादी चार साल पहले हुई थी और घटना के बाद परिवार के सदस्य...

शाहपुर पटोरी। पटोरी थाना क्षेत्र के चांदपुर धमौन गांव में रविवार को एक विवाहिता की फंदे से लटकी लाश बरामद की गई। सूचना मिलते ही पटोरी पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि महिला की पहचान चांदपुर धमौन निवासी दीनानाथ राय की पत्नी संजू कुमारी (25) के रूप में की गई है। महिला की शादी लगभग चार वर्ष पूर्व दीनानाथ राय से हुई थी। घटना के बाद घर के सभी सदस्य फरार हो गए हैं। आशंका व्यक्त की जाती है कि महिला ने आत्महत्या कर ली होगी। वैसे पुलिस महिला के मायके वालों की प्रतीक्षा कर रही है। आवेदन प्राप्त होने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।