Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरMurder Sparks Protests in Dalsingsarai NH 28 Blocked

मारपीट में जख्मी युवक की मौत, विरोध में जाम

दलसिंहसराय के बल्लोचक में आपसी विवाद में जख्मी युवक महेश दास की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर दिया। मृतक के भाई ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 24 Nov 2024 01:25 AM
share Share

दलसिंहसराय। दलसिंहसराय थाना अंतर्गत बल्लोचक में आपसी विवाद में जख्मी युवक की इलाज के दौरान शुक्रवार रात मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने शनिवार को एनएच 28 जाम कर आवागमन बाधित किया। मृतक की पहचान रामदेव दास के पुत्र महेश दास (45) के रूप में हुई है। बताया गया है कि मारपीट की घटना दो दिन पूर्व हुई थी। घटना के बाद से सभी आरोपी घर से फरार हैं। जख्मी की मौत होने की सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को शव सौंप दिया। लेकिन समस्तीपुर से शव आने के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ने एवं मुआवजे देने की मांग को लेकर शव के साथ गांव में एनएच 28 को जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनो ओर जाम लग गया। जाम स्थल पर मृतक के भाई मुकेश दास ने बताया कि 21 नवंबर को उनके घर के सामने अशोक दास का बेटा पेशाब कर रहा था। उन्होंने उसे मना किया तो अशोक दास व उनके परिजन मारपीट करने लगे। मारपीट होता देख भाई महेश व मां पार्वती देवी बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी महेश को बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई जिसका शव लेकर वे लोग दलसिंहसराय लौट आये। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। इसके बाद जाम में फंसे वाहन चालकों समेत अन्य लोगों ने राहत की सांस ली। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर राकेश कुमार रंजन ने बताया कि मुकेश दास के आवेदन पर शुक्रवार को थाने में अशोक दास समेत सात आरोपियों के ऊपर प्रथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने की दिशा में पुलिस सक्रिय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें