विवाहिता की हत्या कर जला दिया गया शव
उजियारपुर के पतैली पूर्वी गांव में एक विवाहिता ज्योति कुमारी की हत्या के बाद उसके ससुराल वालों ने शव को जलाने का प्रयास किया। मृतका के पिता ने हत्या और साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जलते...
उजियारपुर, निज संवाददाता। उजियारपुर थाना अंतर्गत पतैली पूर्वी गांव में एक विवाहिता की हत्या के बाद ससुराल वालों ने मायके वालों के आने के शव को शव को जला दिया। हालांकि मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जलते शव से शरीर का टुकड़ा व हड्डी जांच के लिए उठाया। इघर, मृतका के पिता ने उजियारपुर थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने व साक्ष्य मिटाने के लिए शव जलाने का आरोप लगाया है। विवाहिता की मौत की सूचना मिलने के बाद पतैली गांव पहुंचे मृतका के पिता रोसड़ा निवासी सुंदर दास ने बताया कि उनकी पुत्री ज्योति कुमारी (24) ने पांच साल पूर्व उजियारपुर थाना के पतैली पूर्वी गांव के उमेश चौधरी उर्फ डिंडा के पुत्र दिनकर चौधरी से प्रेम प्रसंग के बाद अंतरजातीय विवाह किया था। शादी के कुछ दिनों बाद से दोनों के बीच अंतर जाति को लेकर मतभेद होने लगा। इसी बीच शनिवार सुबह अचानक ज्योति के फंदा पर लटक कर मौत हो जाने की ससुराल वालों ने जानकारी दी। जिसके बाद जब वे अन्य रिश्तेदारों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन उनके आने का इंतजार करने के बजाय ससुराल वालों ने साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को जला दिया। इसके बाद उनलोगों ने उजियारपुर पुलिस को फोन कर श्मशान में बुला पूरे मामले की जानकारी दी। घटना के सम्बंध में उजियारपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना पर एफएसएल की टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया। जिसने मृतका के जले शरीर के बचे हुए एक हिस्से व हड़डी को जांच के लिए उठाया। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। इस संबंध में एसपी कार्यालय की ओर से भी विज्ञप्ति जारी की गयी है। जिसमें कहा गया है कि डायल 112 की टीम विवाहिता की हत्या की सूचना पर गांव में गयी। जिस क्रम में पाया कि ससुराल वाले अपने घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर एक कोठी के नीचे खाली जमीन पर शव को जला रहे थे। पुलिस ने मांस का लुथरा व हड्डी जब्त किया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।