Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMurder of Ashok Rai in Ujiarpur Sparks Protests and Road Blockade

हत्या के विरोध में छह घंटा तक सड़क पर शव रख किया जाम

उजियारपुर के भगवानपुर चकसेखू गांव में सोमवार रात अशोक राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद परिजनों ने आक्रोशित होकर शव को बाबु पोखर चौक पर रखकर छह घंटे तक सड़क जाम किया। पुलिस ने आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 27 Nov 2024 12:39 AM
share Share
Follow Us on

उजियारपुर। दलसिंहसराय के भगवानपुर चकसेखू गांव में सोमवार की रात बदमाशों द्वारा उजियारपुर के महिसारी गांव निवासी अशोक राय की गोली मार हत्या कर दी गई। इसको लेकर मंगलवार को परिजनों के बीच आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोग मृतक के गांव स्थित बाबु पोखर चौक पर शव रख कर छह घंटा तक सड़क जाम कर दिया। वहीं पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की। जाम के कारण दलसिंहसराय विशनपुर पथ पर वाहनों का आवागमन सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहा। दर्जनों वाहन में बैठे यात्री जाम में फंस कर कराहते रहे। हालांकि सूचना पर दलसिंहसराय सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार के नेतृत्व में उजियारपुर थाना के एसएचओ मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं काफी मशक्कत के बाद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देने के साथ ही पारिवारिक लाभ के तहत बीडीओ से 30 हजार व मुखिया से तीन हजार का चेक मृतक के परिजनों को दिलवाकर जाम समाप्त करवाया। इधर जाम स्थल पर मृतक के परिजन घटना का कारण दलसिंहसराय में एक जमीन के टुकड़े को लेकर पूर्व से जारी विवाद में हत्या कराना बताया है। परिजनों ने आरोपियो पर सोमवार को ही विवाद को लेकर दर्ज केस में कोर्ट में गवाही देने के दौरान धमकी देने का आरोप लगा रहे थे। इस बीच सर्किल इंस्पेक्टर नीरज तिवारी ने परिजन से मामले में आवेदन लिखने को कहा है। विदित हो कि दलसिंहसराय थाना के भगवानपुर चकसेखू गांव स्थित एस एच 88 पर ओवरब्रिज के नीचे सोमवार की देर शाम बदमाशों ने उजियारपुर थाना के महिसारी वार्ड 14 निवासी स्व. रामा राय के पुत्र व महिसारी बाबू पोखर चौक पर ऑटो स्टैंड का संचालक अशोक राय(40) की गोलीमार हत्या कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें