Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMunger Wins Women s Football Tournament in Dalsingsarai

‘मेडल जीतेंगे तो सरकार देगी नौकरी

दलसिंहसराय में आयोजित एक दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में मुंगेर ने दलसिंहसराय की टीम को 3-2 से हराकर विजेता कप जीता। खेल के दौरान दोनों टीमें बराबरी पर रहीं, लेकिन पेनाल्टी कार्नर के जरिए मुंगेर...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 7 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
‘मेडल जीतेंगे तो सरकार देगी नौकरी

दलसिंहसराय । शहर स्थित छत्रधारी स्कूल के मैदान में एक दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में मुंगेर ने दलसिंहसराय की टीम को 3-2 से हरा विजेता कप पर कब्जा जमा लिया। खेल के दौरान दोनो ही टीमें एक-दूसरे पर हावी रही तथा किसी भी टीम को गोल दागने में सफलता नहीं मिली। अंत मे पेनाल्टी कार्नर का अवसर दिये जाने पर मुंगेर की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व खेल का उद्घाटन करते हुये सूबे के मंत्री सुरेंद्र मेहता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि आप मेडल जीतकर लायें। हमारी सरकार आपको खेल कोटे से नौकरी देगी। रिसर्च 247 फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के अवसर पर जिप सदस्या हेमलता कुमारी, रौशन सिंह, शेखर सुमन, ब्रजमोहन गौतम, लालू कुमार सुमन, चंदन कुमार, राजू कुमार , दिलीप चौधरी, नवल किशोर झा, अनिल झा आदि भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें