Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरMother hospital will be built in Sadar Hospital

सदर अस्पताल में बनेगा मातृ शिशु अस्पताल

समस्तीपुर | उमेश कुमार मिश्र सदर अस्पताल में अब प्रसूताओं एवं बच्चों के बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 3 Feb 2021 11:30 PM
share Share

समस्तीपुर | उमेश कुमार मिश्र

सदर अस्पताल में अब प्रसूताओं एवं बच्चों के बेहतर इलाज के लिये नये अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत एमसीएच (मदर एंड चाईल्ड हेल्थ) सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए डीपीआर के साथ-साथ अस्पताल के भवन निर्माण का नक्शा भी बनकर तैयार किया गया है। सदर अस्पताल में होने वाले मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) द्वारा किया जाएगा। उक्त अस्पताल के निर्माण में बीस करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। यह अस्पताल जिलावासियों के लिये किसी तोहफे से कम नहीं होगा। इसके निर्माण के बाद उक्त अस्पताल में इलाज की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इससे जिला मुख्यालय में ही प्रसूता व बच्चों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल जाएगी और इसके लिये पटना व दरभंगा में जाने की जरुरत नहीं होगी।

ओपीडी के सामने बनेगा अस्पताल भवन

सदर अस्पताल में ओपीडी भवन के सामने इस नए अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिये बीएमएसआईसीएल के द्वारा स्थल निरीक्षण भी किया जा चुका है। इसके निर्माण से पहले उक्त स्थल पर बने पुराने भवन को हटाया जाएगा, जो पूर्व से ही काफी क्षतिग्रस्त है। सब कुछ ठीक रहा तो एक महीने के अंदर निर्माण कार्य को लेकर प्रक्रिया भी शुरु कर दी जाएगी। चुंकी इसके निर्माण के लिये पूर्व से ही राशि आवंटित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें